Independence day 🥰💞
Shayari on independence day in hindi
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान .
→_→→_→→_→→_→→_→→_→→_→←
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है,
सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है,
→_→→_→→_→→_→→_→→_→→_→←
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
→_→→_→→_→→_→→_→→_→→_→←
ज़श्न आज़ादी का यूँ मनाया जाये,
दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए।
Happy Independence Day.
→_→→_→→_→→_→→_→→_→→_→←
आओ झुक कर सलाम करे उनको;
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होते हैं वो खून
जो देश के काम आता है!.
→_→→_→→_→→_→→_→→_→→_→←
रात के अंधियारे में ,
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का ,
कारगिल की चोटियों पर ,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का .
धरती क्या आसमान में ,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
My Self Sandeep kumar Gupta
From Class IX (A)
Comments
Post a Comment